(शहजाद अली हरिद्वार) रूड़की। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी आज सुबह एक दर्दनाक घटना का गवाह बनी, जब एक पूर्व सैनिक कुलदीप त्यागी (उम्र लगभग 40 वर्ष) ने अपनी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।मृतक कुलदीप त्यागी, पुत्र ओमकार त्यागी, कुछ वर्ष पहले भारतीय सेना से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले चुके थे और अपने परिवार के साथ डिफेंस कॉलोनी में रह रहे थे।
बताया जा रहा है कि सुबह उन्होंने घर में रखी रायफल की नली अपनी ठोड़ी के पास रखकर ट्रिगर दबा दिया,
जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़ते हुए कमरे में पहुंचे तो देखा कि कुलदीप का शव खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा है।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और परिचित भी मौके पर पहुंच गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
फिलहाल परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है।
