न्यूज़ फ्लैश
“जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात” “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस” “पनियाला समिति पर फिर चला वर्मा परिवार का जादू: रिया तंवर बनीं सभापति, असलम उपसभापति—खेमे की धमाकेदार वापसी पर समर्थकों में जश्न” “सहकारिता चुनावों में BJP की ऐतिहासिक महाविजय: 668 समितियों पर प्रचंड कब्ज़ा, 95% प्रबंध कमेटियाँ भगवा रंग में रंगीं, ‘सहकार से समृद्धि’ मॉडल की गूँज से विपक्ष हक्का–बक्का”
Home » निर्देश » “हर पात्र तक पहुँचे सरकार की हर योजना, फरजाना बेगम ने दिए सख्त निर्देश – अब किसी जरुरतमंद को नहीं भटकना पड़ेगा दफ्तरों के चक्कर”

“हर पात्र तक पहुँचे सरकार की हर योजना, फरजाना बेगम ने दिए सख्त निर्देश – अब किसी जरुरतमंद को नहीं भटकना पड़ेगा दफ्तरों के चक्कर”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष फरजाना बेगम ने मंगलवार को विकास भवन सभागार पहुंचकर योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की।  उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण हेतु जनपद में किए जा रहे कार्यों के बारे में विभागवार जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि अन्तिम छोर के पात्र व्यक्तियों तक बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ पहुॅचे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि व्यक्ति को जानकारी हेतु बार-बार आना न पड़े, सभी औपचारिकताएं एक ही बार में पूरी सरलता से बताई व समझाई जाएं ताकि व्यक्ति को आवेदन करने हेतु डॉक्यूमेंट पूरे करने में परेशानी का सामना न करना पड़े।  उन्होंने निर्देशित करते हुए हा कि अल्पसंख्यक युवाओं कों स्वरोजगार से जोड़ने एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास एवं विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक विकास एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं से लाभांवित कराया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र व्यक्तियों तक विकास योजनाओं को पहुॅचाया जाए। उन्होंने बैठक में डाटा उपलब्ध न कराने वाले अधिकारियों को आयोग में ई-मेल के माध्यम से शीघ्रता से डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता निराश होकर आयोग में शिकायत करने के लिए आती है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार की कमी न रखें ताकि जनता को आयोग तक न जाना पड़े। आयोग ने मौहम्मद शाहिद निवासी सरकड़ी ताहरपुर की शिकायत पर सुनवाई की। उन्होंने सुनवाई के दौरान महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश एचआरडीए के सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।  उन्होंने समाज कल्याण, अल्पसंख्य कल्याण, उद्योग, पुलिस, बाल विकास, उद्यान, शहरी विकास, पर्यटन, प्रोबेशन, चिकित्सा, पूर्ति, कृषि, श्रम आदि विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी लेते हुए अल्पसंख्य कल्याण हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र ने कहा कि आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नफीस अहमद तथा सारिक मलिक, सचिव जगदीश सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इप्सिता रावत, जिला प्रोबेशन एवं समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदौरिया, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी, जीएम डीआईसी उत्तम कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल आदि उपस्थि थे।

93 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *