(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। हरिद्वार जनपद के बहादराबाद क्षेत्र स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक पर जाम की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। यह चौक, बहादराबाद बाजार, आस-पास के गांवों और हरिद्वार-रुड़की मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण चौराहा है, जहां सुबह-शाम भारी वाहनों, स्कूल बसों, ऑटो और दोपहिया वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जाम के कारण स्कूली बच्चों, मरीजों और दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।
न तो यहां ट्रैफिक पुलिस की उचित तैनाती है और न ही ट्रैफिक सिग्नल। कई बार तो जाम इतना भीषण हो जाता है कि लोगों को एक किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है।
ग्राम वासियों ने कई बार प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस चौक पर ट्रैफिक पुलिस की स्थायी व्यवस्था की जाए, फ्लाईओवर या चौड़ीकरण पर विचार हो,
और सीसीटीवी व संकेत बोर्ड लगाए जाएं। परंतु अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
जनता अब सवाल कर रही है – “कब मिलेगा इस जाम से निजात?” प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द हस्तक्षेप की उम्मीद की जा रही है ताकि यह महत्वपूर्ण चौक यातायात के लिए सुगम बन सके।
