न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » मुसीबत » सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक पर जाम बना ग्रामवासियों की बड़ी मुसीबत, बहादराबाद की जीवनरेखा बन चुका यह चौराहा मांग रहा है स्थायी समाधान

सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक पर जाम बना ग्रामवासियों की बड़ी मुसीबत, बहादराबाद की जीवनरेखा बन चुका यह चौराहा मांग रहा है स्थायी समाधान

(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। हरिद्वार जनपद के बहादराबाद क्षेत्र स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक पर जाम की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। यह चौक, बहादराबाद बाजार, आस-पास के गांवों और हरिद्वार-रुड़की मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण चौराहा है, जहां सुबह-शाम भारी वाहनों, स्कूल बसों, ऑटो और दोपहिया वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जाम के कारण स्कूली बच्चों, मरीजों और दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। न तो यहां ट्रैफिक पुलिस की उचित तैनाती है और न ही ट्रैफिक सिग्नल। कई बार तो जाम इतना भीषण हो जाता है कि लोगों को एक किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है।

ग्राम वासियों ने कई बार प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस चौक पर ट्रैफिक पुलिस की स्थायी व्यवस्था की जाए, फ्लाईओवर या चौड़ीकरण पर विचार हो,

और सीसीटीवी व संकेत बोर्ड लगाए जाएं। परंतु अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

जनता अब सवाल कर रही है – “कब मिलेगा इस जाम से निजात?” प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से जल्द हस्तक्षेप की उम्मीद की जा रही है ताकि यह महत्वपूर्ण चौक यातायात के लिए सुगम बन सके।

 

205 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”