न्यूज़ फ्लैश
“वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद” “जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी पहल से हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात, आधार बनवाना और अपडेट कराना हुआ बेहद आसान, 138 आधार केंद्रों से हर जनपदवासी को सीधी राहत” “सीएम के निर्देशों पर हरिद्वार में डीएम की सख्ती: सड़कों पर उतरे मयूर दीक्षित, अतिक्रमण हटाने के आदेश, गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना” “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”
Home » कार्यवाही » “डेढ़ लाख के लालच में दोस्त बना जल्लाद: उधारी से बचने को नशे की हेवी डोज देकर ली युवक की जान, झाड़ियों में फेंककर फरार”

“डेढ़ लाख के लालच में दोस्त बना जल्लाद: उधारी से बचने को नशे की हेवी डोज देकर ली युवक की जान, झाड़ियों में फेंककर फरार”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। वैशाली देवी पत्नी दीपक भदौरिया निवासी हरिपुर कला शान्ति मार्ग थाना रायवाला देहरादून द्वारा ख़ुद के पुत्र सहजल उर्फ साहिल भदौरिया उम्र-25 वर्ष का 24 दिसंबर को घर से अपने दोस्त के साथ लालपुल ज्वालापुर पर आकर कहीं गुम हो जाने के सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर पर गुमशुदगी दर्ज की गयी थी।30 दिसंबर को सूचना प्राप्त हुई कि गुमशुदा सहजल उर्फ साहिल भदौरिया का शव लाल पुल ज्वालापुर के पास झाडियां में पडा है जिस पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा शव को कब्जे पुलिस लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्डम कराया गया।

गुमशुदा का शव मिलने पर उसके परिजनों द्वारा मृतक/गुमशुदा सहजल उर्फ साहिल भदौरिया की हत्या उसके दोस्त ने करने संबंधी तहरीर के आधार पर 31 दिसंबर को पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार के सुपुर्द की गयी। अभियोग के सफल अनावरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए घटना की सत्यता सामने लाने व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिसपर कोतवाली ज्वालापुर की गठित टीम द्वारा कल अभियुक्त आर्य गिरी को पुराना रानीपुर मोड रेलवे अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि सहजल उर्फ साहिल भदौरिया उपरोक्त और मैं दोनो काफी पुराने दोस्त है पहले हमने कपडे बिक्री का पार्टनरशीप में काम भी किया था। हम दोनो नशे के आदि हो गये थे और हम दोनो ने कई बार साथ में इन्जेशन से एविल का व स्मैक का नशा किया गया। मैने कपडे व्यापार के डेढ लाख रुपये अपने दोस्त सहजल उर्फ साहिल भदौरिया को देने थे जिस कारण मैने उसे एविल व स्मैक को मिलाकर हेवी डोज तैयार की और पहले थोडी डोज खुल ली और बाकी बची सारी डोज अपने दोस्त सहजल उर्फ साहिल भदौरिया को लगा दी थी।

मुझे पता था कि इतनी अधिक डोज लगाने से यह मर जायेगा और मुझे डेढ लाख रुपये भी नही देने पडेगें। इसके बाद वह झाडियों में बैहोश होकर गिर गया तब मुझे लगा कि अब सहजल उर्फ साहिल भदौरिया की मौत हो जायेगी और मै डर गया जिसके बाद मै वहां से उसकी स्कूटी लेकर अपने घर आ गया था। उसके बाद सहजल उर्फ साहिल भदौरिया की माता व कुछ अन्य लोग उसके बारे में पूछने मेरे घर आये पर मैं घबरा गया था और मैने सच नही बताया और स्कूटी की चाबी उन्हे दे दी थी। घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने भी मेरे से पूछताछ की थी पर मैने दरोगा जी को भी डर के मारे कुछ नही बताया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त आर्य गिरी उपरोक्त को बाद पूछताछ व मेडिकल परीक्षण के मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार अभियुक्त आर्य गिरी उपरोक्त की निशादेही पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा घटनास्थल से मृतक सहजल उर्फ साहिल भदौरिया व उसके दोस्त अभियुक्त आर्य गिरी उपरोक्त द्वारा नशे में प्रयुक्त की गयी सामग्री 01 खाली इन्जेक्शन सीसी एविल 10ml व 02 खाली सिरिन्ज सूई लगी हुई तथा 02 प्लास्टिक के रेपर बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त

आर्य गिरी पुत्र विनोद गिरी निवासी दुर्गा घाट शमशान घाट रोड खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार का चालान कर दिया गया है।

195 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *