(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। हरिद्वार जिले की बी.एच.ई.एल रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों को लेकर एक बड़ी पहल सामने आई है। शासन ने राज्य योजना के अंतर्गत तीन सड़क निर्माण परियोजनाओं के लिए 2 करोड़ 32 लाख 64 हजार रुपये की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए 30 हजार रुपये की टोकन राशि भी जारी की गई है।
यह परियोजनाएं रानीपुर विधायक आदेश चौहान के प्रस्ताव पर स्वीकृत हुई हैं। इनमें नगरपालिका शिवालिकनगर के वार्ड-13 के केशवनगर की आंतरिक गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा सड़क निर्माण, रोशनाबाद की आंतरिक गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य तथा ग्राम सभा रावली महदूद की आंतरिक सड़कों का निर्माण शामिल है। इन योजनाओं के तहत कुल लगभग 2.5 किलोमीटर लंबाई में सड़कें बनाई जाएंगी। निर्माण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है।
विधायक आदेश चौहान ने इस स्वीकृति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की विकासपरक सोच के चलते रानीपुर विधानसभा में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। सरकार की प्राथमिकता क्षेत्र का सर्वांगीण विकास है और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र में लगातार प्रगति हो रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा शासन में रानीपुर ने विकास की नई गाथा लिखी है। जल्द ही इन सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा, जिससे स्थानीय जनता को बेहतर सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा और क्षेत्र के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
