(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद।नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए बहादराबाद पुलिस निरंतर अभियान चला रही है। इसी क्रम में SSP हरिद्वार के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई हेतु गठित पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर 01.12.2025 को ग्राम शान्तरशाह में दबिश दी गई, जहां अवैध कच्ची शराब की तस्करी में संलिप्त राहुल उर्फ बंटी पुत्र सूरजभान, निवासी ग्राम शान्तरशाह को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। मौके पर आवश्यक पूछताछ के बाद अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस कार्रवाई में कानि. अवनेश व कानि. अंकित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बहादराबाद पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण व तस्करी के विरुद्ध अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा, ताकि नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 के लक्ष्य को प्रभावी रूप से प्राप्त किया जा सके।




































