(शहजाद अली हरिद्वार)बुग्गावाला। दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर देने के आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि शुभम कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम कटारपुर (हरिद्वार) की तहरीर पर सागर पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम गांजा माजरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार व अभियुक्त के परिजनों के द्वारा सपना पत्नी सागर निवासी गांजा मजरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 21 वर्ष की दहेज लिये प्रताड़ित कर उसकी हत्या कर देने का मुकदमा पंजीकृत किया गया। मृतका की शादी को केवल 03 वर्ष ही हुये थे। बुग्गावाला पुलिस द्वारा थानास्तर पर अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर अभियुक्त सागर पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम गांजा माजरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार को खेड़ी पुल से दबोचा गया। सागर पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम गांजा माजरा थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष का चालान कर दिया गया है।




































