(शहजाद अली हरिद्वार) देहरादून। देहरादून में चंदर रोड निवासी नाजमा खातून ने 13 नवंबर को डीएम से शिकायत की कि आर्थिक तंगी के कारण वे ब्रूकलीन स्कूल की फीस जमा नहीं कर पा रही हैं और स्कूल प्रबंधन टीसी देने से भी मना कर रहा है। इससे उनके बेटे समद अली की पढ़ाई पूरी तरह रुक गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया और स्कूल से रिपोर्ट तलब की। कार्रवाई के बाद स्कूल प्रबंधन ने जून से अक्टूबर तक की लंबित फीस माफ कर दी। साथ ही दो दिन के भीतर समद अली की टीसी भी जारी कर दी गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट डीएम को भेजकर मामले के निस्तारण की पुष्टि की।
260 Views




































