(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। लगातार हो रही भारी बारिश के बीच जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मंगलवार को हरिद्वार शहर एवं कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर
विभिन्न ड्यूटी प्वाइंटों का भ्रमण किया और ड्यूटी पर तैनात जवानों से यात्रा की स्थिति की जानकारी ली।
अलकनंदा तिराहे पर काफिला रुकने पर डीएम व एसएसपी ने स्वयं कांवड़ यात्रियों को फल, जल, शीतल पेय, बिस्किट, ग्लूकोज आदि वितरित किए और उन्हें मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से बरसात में उपयोग के लिए बरसाती, छाते आदि की उपलब्धता की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए।
डोबाल ने कहा कि भारी बारिश के बावजूद पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभा रहा है।
वहीं, डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाए रखने हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस टीमें सतत निगरानी कर रही हैं।
भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी आवश्यक संसाधन एवं सुविधाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध हों और किसी प्रकार की असुविधा न हो।
