(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 22 अगस्त 2025 जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज उप जिला मेला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मौके पर ही आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। इसी दौरान शक्ति नगर, बहादराबाद निवासी यादवेंद्र राज सिंह पुत्र श्यामराज सिंह से उनकी भेंट हुई।
यादवेंद्र राज गंभीर रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) रोग से पीड़ित हैं, जिसके कारण वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं और अपने बुजुर्ग पिता के साथ जीवन यापन कर रहे हैं।
उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि उन्हें अंत्योदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क राशन मिलता है, परंतु शारीरिक स्थिति खराब होने के कारण वे राशन की दुकान तक जाने में सक्षम नहीं हैं। इस समस्या को सुनते ही जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को तत्काल दूरभाष पर निर्देशित किया कि स्थानीय सस्ते गले के डीलर के माध्यम से यादवेंद्र राज सिंह को अंत्योदय योजना का राशन सीधे उनके घर तक पहुंचाया जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो।जिलाधिकारी के इस संवेदनशील निर्णय से न केवल यादवेंद्र राज सिंह को बड़ी राहत मिली, बल्कि यह भी साबित हुआ कि प्रशासन आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। मौके पर मौजूद लोगों ने जिलाधिकारी की कार्यशैली और जनता के प्रति उनकी संवेदनशीलता की सराहना की।
