न्यूज़ फ्लैश
जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर
Home » निर्देश » “हरिद्वार में आपदा प्रबंधन की समीक्षा: अधिकारियों को कार्यक्षेत्र भ्रमण और सतर्कता के निर्देश”

“हरिद्वार में आपदा प्रबंधन की समीक्षा: अधिकारियों को कार्यक्षेत्र भ्रमण और सतर्कता के निर्देश”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनय रूहेला ने हरिद्वार जिले में मानसून एवं आपदा प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा की। बैठक जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गई, जिसकी शुरुआत उन्होंने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए की।

आपदा प्रबंधन की सतर्क तैयारी: हरिद्वार में अधिकारियों को निर्देश

श्री रूहेला ने कहा कि अधिकारियों को केवल दफ्तरों तक सीमित न रहकर अपने कार्यक्षेत्रों का भी नियमित निरीक्षण करना चाहिए।

विनय रूहेला की समीक्षा बैठक: कम संसाधन, अधिक परिणाम पर जोर

उन्होंने आपदा से संबंधित कार्यों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कम संसाधनों से अधिक लाभ कैसे लिया जाए, इस पर ध्यान देना होगा।

हरिद्वार तैयार मानसून के लिए: गड्ढामुक्त सड़कें और जलभराव से समाधान की योजना

जलभराव की संभावित स्थिति के लिए वैज्ञानिक समाधान अपनाने पर बल देते हुए सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई और उनके कार्यों की जांच एडीएम एफआर से कराने के निर्देश दिए।

आपदा से सुरक्षा के लिए विभागीय तालमेल और ज़मीनी निरीक्षण जरूरी

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने इस वर्ष 28 प्रतिशत अधिक वर्षा की संभावना जताई है, ऐसे में अधिकारियों विशेषकर सिंचाई विभाग को पूरी तरह सतर्क रहना चाहिए।

दफ्तर से मैदान तक: आपदा प्रबंधन में सक्रिय भागीदारी पर बल

उन्होंने बाढ़ नियंत्रण कार्यों की सभी जानकारी प्राधिकरण को विस्तृत रूप में उपलब्ध कराने को कहा।लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिए कि सड़कों को गड्ढामुक्त बनाया जाए और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कम से कम 25 सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट फोटो और वीडियो सहित जिलाधिकारी को सौंपने को कहा। निर्माण सामग्री की अधिक सैम्पलिंग कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।राजाजी नेशनल पार्क से संबंधित लंबित एनओसी के संबंध में वन विभाग को 15 दिन में स्पष्ट जानकारी देने के निर्देश दिए गए। नगर निगम को शहर के नालों की सफाई और चेक डेम की मरम्मत के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को करंट से बचाव की तैयारी समय से पूरी करने को कहा गया।डूबने की घटनाओं को देखते हुए एक राफ्ट पुलिस को देने और दुर्घटना संभावित घाटों पर सूचना पट लगाने को कहा गया। चिकित्सा विभाग को सर्पदंश के लिए पर्याप्त एन्टीडोट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने सर्पदंश व अग्निकांड को आपदा में शामिल कर मुआवजे का सुझाव दिया।

अंत में रूहेला ने कहा कि अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं तो उसकी प्रमाणिकता भी दिखनी चाहिए।

 

129 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”