न्यूज़ फ्लैश
“डॉ. बी.एस. राजपूत के नेतृत्व में कोर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ने कांवड़ यात्रा में रचा सेवा का इतिहास – 24×7 मेडिकल शिविर में 12,000+ शिवभक्तों को मिला निःशुल्क उपचार, सेवा, समर्पण और संवेदना बनी पहचान” सांसद त्रिवेंद्र रावत की बड़ी पहल: संसद में उठाई होम स्टे को प्रोत्साहन देने की मांग, सरकार देगी ₹5 करोड़ तक की सहायता, 1000 होम स्टे होंगे विकसित पंचायत चुनाव से पहले दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मतदाताओं को लुभाने की साजिश नाकाम, लग्जरी कार व स्कूटी से 12 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार “मानवता ही धर्म: हरिद्वार पुलिस ने हादसे में घायल युवक की दिखाई मिसाल योग्य संवेदनशीलता, भीड़ नियंत्रित कर तत्काल निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल, परिजनों को भी दी जानकारी” हरिद्वार में चलती बाइक में लगी आग, दीवान सिंह तोमर और कांस्टेबल टीपी शेर सिंह की बहादुरी से टली बड़ी दुर्घटना – ट्रक चालक की मदद से पेश की सेवा, सुरक्षा, सतर्कता की मिसाल हरिद्वार कांवड़ यात्रा मार्ग पर हादसा: बाइक स्लिप होने से घायल हुए भोले, ड्यूटी पर तैनात एसपीओ मोहम्मद नदीम ने तत्परता से की मदद और दिलाया प्राथमिक उपचार, इंसानियत की पेश की मिसाल
Home » मिसाल » कांवड़ यात्रा में मानवता की मिसाल बने देहरादून एसएसपी अजय सिंह — बीमार श्रद्धालु को दिया कंधा, खुद धकेली बाइक, तत्काल पहुंचाया अस्पताल

कांवड़ यात्रा में मानवता की मिसाल बने देहरादून एसएसपी अजय सिंह — बीमार श्रद्धालु को दिया कंधा, खुद धकेली बाइक, तत्काल पहुंचाया अस्पताल

(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून। सावन माह की पवित्र कांवड़ यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है और श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं। भीड़-भाड़, थकावट और तेज़ धूप के बीच कई बार श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ना आम बात हो जाती है, लेकिन जब प्रशासन के आला अधिकारी स्वयं मोर्चा संभालें और संवेदनशीलता का परिचय दें, तो वह दृश्य जनमानस के लिए प्रेरणास्रोत बन जाता है।ऐसी ही एक मिसाल पेश की देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने। कांवड़ यात्रा की निगरानी के दौरान जब उन्हें जानकारी मिली कि एक कांवड़ यात्री का अचानक बी.पी. लो हो गया है और वह अस्वस्थ अवस्था में सड़क किनारे रुक गया है, तो वे बिना देर किए स्वयं मौके पर पहुंचे।उन्होंने न केवल बीमार यात्री की मोटरसाइकिल को धकेलकर सुरक्षित सड़क किनारे लगाया, बल्कि स्वयं उसे नींबू पानी और प्राथमिक उपचार दिलवाया। तत्पश्चात तुरंत एम्बुलेंस बुलवाकर उसे नजदीकी अस्पताल भिजवाया।इस दौरान अन्य श्रद्धालु और मौजूद लोगों ने एसएसपी अजय सिंह के इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए दून पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।ऐसे उदाहरण दर्शाते हैं कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था ही नहीं संभालती, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर इंसानियत और सेवा का अद्भुत उदाहरण भी पेश करती है।

दून पुलिस की यह संवेदनशीलता निश्चित ही जनविश्वास को और सुदृढ़ करती है।

330 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“डॉ. बी.एस. राजपूत के नेतृत्व में कोर यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ने कांवड़ यात्रा में रचा सेवा का इतिहास – 24×7 मेडिकल शिविर में 12,000+ शिवभक्तों को मिला निःशुल्क उपचार, सेवा, समर्पण और संवेदना बनी पहचान”

error: Content is protected !!