(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद।आज दिनांक 07/08/2025 की सायं पतंजलि फ्लाईओवर पर अचानक गहरा गड्ढा बन गया, जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो गई। जैसे ही इसकी सूचना मिली, शांतरशाह पुलिस चौकी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायज़ा लिया। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने त्वरित निर्णय लेते हुए फ्लाईओवर पर हो रहे यातायात को सर्विस लेन की ओर डायवर्ट कर दिया,
जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका को टाला जा सके। पुलिस की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में रही और यातायात सुचारू रूप से संचालित होता रहा।
साथ ही, एनएचएआई (NHAI) की तकनीकी टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जो गड्ढे की गंभीरता का आकलन कर रही है और आवश्यक मरम्मत कार्य के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन की सतर्कता और सहयोग से स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है।
