(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में एक युवक द्वारा मॉडिफाइड मोटरसाइकिल से खतरनाक स्टंट कर सोशल मीडिया पर वीडियो डालने का मामला सामने आया।
ग्राम बढ़ेरी राजपूतान निवासी शाहरुख पुत्र फुरकान को पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की हेविली मॉडिफाइड स्प्लेंडर बाइक (UK08BC 7489) के साथ पकड़ा।
युवक इंस्टाग्राम पर स्टंट वीडियो डालकर फॉलोवर बढ़ाने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाइक को सीज किया और युवक से स्टंट वीडियो डिलीट करवाई गई।
पूछताछ में शाहरुख ने अपनी गलती स्वीकारते हुए भविष्य में ऐसा न करने की सार्वजनिक माफी माँगी।
हरिद्वार पुलिस ने नागरिकों से अपील की है
कि ऐसे खतरनाक स्टंट से दूर रहें और इस तरह की गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, क्योंकि यह स्वयं और दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती हैं।
587 Views
