न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » स्थगित » “देश पहले, क्रिकेट बाद में: भारत-पाक तनाव के बीच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ आईपीएल”

“देश पहले, क्रिकेट बाद में: भारत-पाक तनाव के बीच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ आईपीएल”

(शहजाद अली हरिद्वार)भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध जैसे हालात के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि जब देश युद्ध जैसी स्थिति का सामना कर रहा हो, तब क्रिकेट जैसे आयोजनों का जारी रहना उचित नहीं लगता। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कार्रवाई और उसके जवाब में पाकिस्तान की नाकाम कोशिशों से हालात और गंभीर हो गए हैं। जम्मू और पठानकोट जैसे शहरों में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मैच भी रद्द कर दिया गया था। इससे पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल रद्द या स्थगित हो सकता है। अब आधिकारिक घोषणा के बाद पूरे टूर्नामेंट पर अनिश्चितता छा गई है।

390 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *