(शहजाद अली हरिद्वार)कलियर। विद्युत चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों पर संयुक्त टीम ने कलियर के विभिन्न मोहल्लों और बस्तियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान टीम ने कुल 23 बिजली चोरी के मामले पकड़े। बिजली चोरी करने वालों में कई घरों के साथ-साथ एक जिम में भी बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। जिम में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने के लिए एसी और अन्य उपकरणों को सीधे मेन लाइन से जोड़ा गया था। विजिलेंस की टीम ने सभी मामलों की वीडियोग्राफी भी कराई है।
रूड़की ऊर्जा निगम की एसडीओ अनिता सैनी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कलियर में कई स्थानों पर छापेमारी की गई और कुल 23 मामले पकड़े गए हैं। इन सभी बिजली चोरों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने साफ किया कि बिजली चोरी करने वालों पर आगे भी इसी तरह नकेल कसी जाएगी और यह अभियान जारी रहेगा। टीम में क्षेत्रीय जेई गोपाल सैनी के साथ विजिलेंस के कई अधिकारीगण और लाइनमैन मौजूद रहे। विभाग की इस सख्त कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। ऊर्जा निगम की एसडीओ ने बताया कि चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।




































