न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » अलर्ट » “उत्तराखंड में कोरोना की वापसी: देहरादून प्रशासन हाई अलर्ट पर”

“उत्तराखंड में कोरोना की वापसी: देहरादून प्रशासन हाई अलर्ट पर”

(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। हाल ही में देहरादून एम्स में कोविड के तीन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन

“आपातकालीन तैयारी को मिल रहा नया बल”

अलर्ट मोड में आ गया है। संक्रमित व्यक्ति गुजरात, मुंबई और हैदराबाद से उत्तराखंड आए थे। इनमें से मुंबई निवासी वापस लौट चुका है, जबकि दो को आइसोलेशन में रखा गया है और दोनों की हालत स्थिर बताई गई है।

देहरादून में कोरोना की दस्तक, प्रशासन सतर्क

जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अस्पतालों में कोविड बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां, वैक्सीन, वेंटिलेटर, टेस्टिंग सुविधा, आइसोलेशन वार्ड आदि की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है।

“स्थिति नियंत्रण में, लेकिन सतर्कता जरूरी”

स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्व की तरह सैंपलिंग टीम, मोबाइल टीम, कोविड कंट्रोल रूम, एंबुलेंस एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था तत्काल तैयार रखी जाए। सभी पॉजिटिव मामलों के सैंपल WGS जांच के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज भेजने और जानकारी IHIP पोर्टल पर दर्ज करने को कहा गया है।

“बाहरी राज्यों से आए मामलों ने बढ़ाई चिंता”

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार देहरादून में अब तक 36 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से सिर्फ तीन बाहरी राज्य से आए लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी तक कोई स्थानीय संक्रमण नहीं मिला है।

“जनजागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव

जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराएं, खुद को आइसोलेट करें और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें।

477 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *