न्यूज़ फ्लैश
“तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में” “अब लापरवाही नहीं चलेगी! टिहरी–चम्बा की सड़कों पर प्रशासन का कड़ा एक्शन, नियम तोड़ने वालों में मचा हड़कंप — 39 चालान, 4 वाहन सीज, नशेड़ी चालक सलाखों के पीछे” “देहरादून में विक्रम वाहनों की सख्त जांच शुरू: रेंजर्स ग्राउंड में ड्राइवर-वाहन सत्यापन अभियान, पहले दिन 142 विक्रम परखी गईं, अनफिट वाहनों पर कार्रवाई” “स्वस्थ सीमा अभियान को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच अहम एमओयू, सीमावर्ती गांवों में पहुंचेगी स्वास्थ्य और आजीविका की सुविधा” “कोहरे में खोती ज़िंदगियां! हरिद्वार बाईपास पर मिट चुकी सफेद पट्टियों से बढ़ा जानलेवा खतरा, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान के हस्तक्षेप पर पीडब्ल्यूडी ने शीघ्र कार्य का दिया आश्वासन” “उपनल कर्मचारियों को धामी सरकार की ऐतिहासिक सौगात: समान कार्य–समान वेतन पर कैबिनेट की मुहर, मुख्यमंत्री से भेंट कर जताया आभार”
Home » घटना » “डाडा जलालपुर में बाइक खड़ी करने के विवाद ने लिया खूनी संघर्ष का रूप, कई घायल”

“डाडा जलालपुर में बाइक खड़ी करने के विवाद ने लिया खूनी संघर्ष का रूप, कई घायल”

(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डाडा जलालपुर गांव से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आई है।

यहां बाइक खड़ी करने को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े।

इस हिंसा में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाने के लिए गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला बच्चों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे बड़ों के बीच झगड़े में तब्दील हो गया।

फिलहाल गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है और पुलिस दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करने में लगी हुई है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो।

घायलों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

689 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“स्वस्थ सीमा अभियान को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच अहम एमओयू, सीमावर्ती गांवों में पहुंचेगी स्वास्थ्य और आजीविका की सुविधा”

“कोहरे में खोती ज़िंदगियां! हरिद्वार बाईपास पर मिट चुकी सफेद पट्टियों से बढ़ा जानलेवा खतरा, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान के हस्तक्षेप पर पीडब्ल्यूडी ने शीघ्र कार्य का दिया आश्वासन”