(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की । आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के तत्वाधान में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को दो 2 ज्ञापन सौंपे गए।एक ज्ञापन रुड़की महानगर की समस्याओं को केंद्रित करते हुए दिया गयातथा दूसरा ज्ञापन अभी हाल ही में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर हेराफेरी कर तथा चुनाव आयोग द्वारा एक पक्षीय सहयोग भाजपा को कर स्वयं को संवैधानिक संस्थान की विफलता को साबित करने का काम किया है।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष डॉ हरविंदर सिंह, जिला महामंत्री राजा चौधरी, संजय गुड्डू पूर्व पार्षद, चारु पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद, जिला महामंत्री गण ईo वैभव सैनी, अज्जू गाड़ा, हिमांशु चौधरी,नवीन जैन, नितिन त्यागी एडवोकेट, जय कुमार शर्मा, गुलशनव्वर , जिला सचिव मोनू त्यागी, सेवादल अध्यक्ष सुशील कश्यप, अमित कुमार, योगेश कुमार, आफताब अली, लवी त्यागी, मोज्जम, मुनीर आलम, अर्चित सैनी, अमित मलिक आदि मौजूद रहे
