न्यूज़ फ्लैश
काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का बवाल: ट्रैक्टरों की भगदड़, पुलिस से धक्का-मुक्की, कई घायल – देर रात तक धरने पर डटे रहे किसान, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी “मदरसे में पढ़ने गए नाबालिग को इमाम ने बनाया अपनी हवस का शिकार” आरोपी इमाम को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस” “रुड़की नगर निगम में बवाल: पार्षद के देवर की अभद्रता से भड़के कर्मचारी, हड़ताल पर उतरे, शुक्रवार से शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी” छात्रवृत्ति पंजीकरण में ढिलाई पर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे का बड़ा एक्शन – शिक्षा व समाज कल्याण अधिकारियों की क्लास, बोलीं- कोई भी छात्र हक से वंचित नहीं रहेगा! ✨ खेलड़ी ग्राम सभा में बैंकिंग महाकुंभ – मंत्री से लेकर RBI और PNB अफसर तक, गाँव-गाँव पहुँच रही Re-KYC और सोशल सिक्योरिटी योजनाओं की सौगात ✨
Home » कार्यवाही » नारकोटिक दवाओं के दुरुपयोग की आशंका पर हरिद्वार के तिबड़ी क्षेत्र में औषधि विभाग व पुलिस का संयुक्त औचक निरीक्षण, कई मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं उजागर

नारकोटिक दवाओं के दुरुपयोग की आशंका पर हरिद्वार के तिबड़ी क्षेत्र में औषधि विभाग व पुलिस का संयुक्त औचक निरीक्षण, कई मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं उजागर

(शहजाद अली हरिद्वार)आज दिनांक 01 अगस्त 2025 को अपर आयुक्त के निर्देशानुसार चल रहे औचक निरीक्षण अभियान के अंतर्गत, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्रीमती अनीता भारती एवं औषधि निरीक्षक मेघा द्वारा हरिद्वार के तिबड़ी क्षेत्र स्थित मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस कार्रवाई में रानीपुर पुलिस टीम का सहयोग भी प्राप्त हुआ।प्राप्त गोपनीय सूचना के अनुसार, तिबड़ी क्षेत्र में नारकोटिक दवाओं के दुरुपयोग की आशंका जताई गई थी। इस सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षण टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की उपस्थिति में क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोरों की जांच की।निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में अनियमितताएँ पाई गईं। विशेष रूप से नारकोटिक दवाओं की खरीद-बिक्री से संबंधित रजिस्टर अधूरे पाए गए तथा रिकॉर्ड का संधारण नियमानुसार नहीं किया गया था। कई दुकानों में वैध चिकित्सकीय पर्चियों के अभाव में भी दवाओं की आपूर्ति की आशंका सामने आई।टीम द्वारा संबंधित दुकानदारों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए हैं तथा उन्हें निर्धारित समय सीमा में सभी रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। सभी मेडिकल स्टोरों को यह निर्देशित किया गया है कि वे नारकोटिक रजिस्टर एवं विक्रय रजिस्टर का नियमित रूप से संधारण करें एवं बिना वैध प्रिस्क्रिप्शन के किसी भी ग्राहक को ऐसी दवाएं न दें।

निर्देशों का पालन न करने पर दोषियों के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

– टीम
मेघा (औषधि निरीक्षक)
रानीपुर पुलिस टीम

163 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *