न्यूज़ फ्लैश
बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का बवाल: ट्रैक्टरों की भगदड़, पुलिस से धक्का-मुक्की, कई घायल – देर रात तक धरने पर डटे रहे किसान, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी “मदरसे में पढ़ने गए नाबालिग को इमाम ने बनाया अपनी हवस का शिकार” आरोपी इमाम को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस”
Home » विकास » “मंगलौर में सीएम धामी का ट्रैक्टर रोड शो और किसान रैली, भ्रष्टाचार पर कड़ा संदेश, विकास का भरोसा”

“मंगलौर में सीएम धामी का ट्रैक्टर रोड शो और किसान रैली, भ्रष्टाचार पर कड़ा संदेश, विकास का भरोसा”

(शहजाद अली हरिद्वार)मंगलौर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को मंगलौर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। दौरे की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने स्वयं ट्रैक्टर चलाते हुए उत्तम शुगर मिल से लिब्बरहेड़ी तक रोड शो निकाला। इस रोड शो में क्षेत्र भर से सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर शामिल हुए, जिससे वातावरण पूरी तरह किसानों के उत्साह और समर्थन से भर गया।इसके उपरांत सीएम धामी किसान रैली स्थल पर पहुंचे, जहां पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना सहित बड़ी संख्या में किसानों और स्थानीय नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। रैली स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों और निर्णयों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।मुख्यमंत्री ने मंच से भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि प्रदेश सरकार ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई अधिकारी या व्यक्ति प्रदेश में भ्रष्टाचार करता है, तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।विकास के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा कि मंगलौर विधानसभा क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से पूरी तरह जोड़ा जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव तक मंगलौर क्षेत्र में किसी भी प्रकार की विकास की कमी नहीं रहेगी और क्षेत्र में सड़क, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्रों में तेज़ी से काम किया जाएगा।मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया और इसे आगामी विकास योजनाओं के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

215 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”