(शहजाद अली हरिद्वार)मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास में “नवीं साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप” में पदक जीतने वाले उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य के तीन होनहार युवाओं, अनामिका बिष्ट, मैत्री बलूनी, और क्रियांश कौशिक ने शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया। 2 से 6 जुलाई 2025 तक श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित इस चैम्पियनशिप में भारत ने 23 स्वर्ण, 24 रजत, और 12 कांस्य पदकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों का योगदान उल्लेखनीय रहा।
उत्तराखण्ड के इन खिलाड़ियों का चयन 12 से 15 जून 2025 तक देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ था। चंपावत की अनामिका बिष्ट ने कैडेट वर्ग में रजत पदक जीता, जबकि डोईवाला, देहरादून की मैत्री बलूनी ने अंडर-21 कुमीते में कांस्य पदक हासिल किया। देहरादून के युवा खिलाड़ी क्रियांश कौशिक ने अंडर-12 कुमीते में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों ने न केवल राज्य बल्कि देश का गौरव बढ़ाया।
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और समर्थन के लिए सरकार व प्रशिक्षकों का आभार जताया। उत्तराखण्ड के इन युवा सितारों ने साबित कर दिया कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने साकार हो सकते हैं।
