(शहजाद अली हरिद्वार)वाराणसी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक, पवित्र श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त उत्तराखंडवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की निरंतर उन्नति के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और कहा कि काशी की दिव्यता व आध्यात्मिक ऊर्जा अद्वितीय है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद उत्तराखंड को नयी ऊँचाइयों की ओर ले जाएगा।
मुख्यमंत्री के साथ उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं उनके सहयोगी भी मौजूद रहे।
मंदिर प्रशासन ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक स्वागत किया और पूजा व्यवस्था को सुचारु रूप से संपन्न कराया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर परियोजना की भी सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे इस विशाल धार्मिक और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की प्रशंसा की।
