(शहजाद अली हरिद्वार)उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत मतदान किया। उन्होंने जिले के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, नगला तराई (बूथ संख्या 3) पर आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर वोट डाला। इस अवसर पर उनके साथ उनकी माता श्रीमती बिशना देवी भी उपस्थित थीं, जिन्होंने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्यमंत्री ने मतदान के बाद प्रदेशवासियों, विशेषकर ग्रामीण मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंचायतें लोकतंत्र की जड़ हैं और एक-एक वोट पंचायतों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाता है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मजबूत पंचायतें ही सशक्त गांव और समृद्ध राज्य की नींव रखती हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के इस चरण में भारी संख्या में मतदाताओं की भागीदारी देखी गई। मुख्यमंत्री का स्वयं मतदान केंद्र पर पहुंचकर लाइन में लगना लोगों को प्रेरित करता है और मतदान के महत्व को दर्शाता है।
