न्यूज़ फ्लैश
“लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात” “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस” “पनियाला समिति पर फिर चला वर्मा परिवार का जादू: रिया तंवर बनीं सभापति, असलम उपसभापति—खेमे की धमाकेदार वापसी पर समर्थकों में जश्न”
Home » शिलान्यास » “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मांडूवाला में छात्रावास निर्माण का शिलान्यास किया, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ा कदम”

“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मांडूवाला में छात्रावास निर्माण का शिलान्यास किया, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में बड़ा कदम”

(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून, 21 मई 2025 — मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सरस्वती विद्या मन्दिर, मांडूवाला में आयोजित छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया छात्रावास छात्रों को आवासीय सुविधा देने के साथ उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भारत की सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी मूल्यों की पुनर्स्थापना हेतु सरस्वती शिशु मंदिरों की स्थापना की गई थी। उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों को 10वीं व 12वीं परीक्षाओं में शत-प्रतिशत परिणाम के लिए बधाई दी।

श्री धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की शिक्षा व्यवस्था में अनेक सुधार हुए हैं। उत्तराखंड ने देश में सबसे पहले नई शिक्षा नीति को लागू किया है। राज्य में 141 पीएम श्री विद्यालय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय बन रहे हैं, और 500 विद्यालयों में वर्चुअल क्लासरूम की सुविधा दी गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि विद्या समीक्षा केंद्र के गुजरात मॉडल को अपनाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है,

जिससे 16,000 से अधिक विद्यालय जुड़ चुके हैं। जल्द ही निजी विद्यालय भी इस प्रणाली से जोड़े जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित 12,000 से अधिक विद्यालयों में 35 लाख से अधिक छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ राष्ट्रभक्ति, नैतिक मूल्यों और सेवा भाव पर भी बल दिया जाता है।

इस अवसर पर श्री सुरेश सोनी, सांसद नरेश बंसल, विधायक सहदेव पुंडीर, श्री शिवकुमार, श्री डोमेश्वर साहू, डॉ. सुषमा अग्रवाल, प्रो. सुरेखा डंगवाल, श्रीमती नीरू देवी, गीता खन्ना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

303 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *