न्यूज़ फ्लैश
जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर
Home » Uncategorized » मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार क्षेत्र को दी 7 विकास परियोजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार क्षेत्र को दी 7 विकास परियोजनाओं की सौगात

(शहजाद अली हरिद्वार)मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी गढ़वाल जनपद के कोटद्वार में चिल्लरखाल-पाखरो मोटर मार्ग पर निर्मित मालन पुल सहित कुल सात निर्माण कार्यों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मालन सेतु का पुनर्निर्माण राज्य सरकार की दूरस्थ क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।मुख्यमंत्री ने बताया कि कोटद्वार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कई बड़ी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इनमें नमामि गंगे परियोजना के तहत ₹135 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण शामिल है। साथ ही, ₹691 करोड़ की लागत से कोटद्वार में फोर लेन बाईपास और कोटद्वार-नजीबाबाद डबल लेन सड़क का निर्माण भी प्रगति पर है। कोटद्वार-पौड़ी-श्रीनगर सड़क को भी डबल लेन में अपग्रेड किया जा रहा है।


इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन के अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नवीनीकरण, ‘सिद्धबली’ नई ट्रेन सेवा की शुरुआत, केंद्रीय विद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण, और अस्पताल एवं बस स्टैंड टर्मिनल निर्माण की जानकारी भी दी।

मुख्यमंत्री ने ₹26.76 करोड़ की लागत से मालन नदी पर 325 मीटर स्पान आरसीसी वॉयडेड स्लैब सेतु के सुरक्षात्मक कार्य का लोकार्पण किया। साथ ही ₹4.5 करोड़ से सुखरौं नदी पर पुल, ₹2.1 करोड़ से बीईएल के पास पुल, ₹2.36 करोड़ से ग्रास्टनगंज पुल, ₹2.7 करोड़ से गूलर पुल, ₹4.87 करोड़ से आरसीसी गर्डर पुल, और ₹18.25 करोड़ की लागत से मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य भी लोकार्पित किया गया।

मुख्यमंत्री ने दुगड्डा क्षेत्र की कई नई घोषणाएं भी कीं, जिनमें लालपुर-कलालघाटी-नजीबाबाद-हरिद्वार मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण, पेयजल पाइपलाइन बिछाने, मालन फीडर की मरम्मत, मालन नहर एवं ग्राम बिशनपुर में बाढ़ सुरक्षा कार्य शामिल हैं।

इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु भूषण खंडूड़ी, कोटद्वार मेयर श्री शैलेंद्र सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राज गौरव नौटियाल, तथा जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान भी उपस्थित रहे।

141 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”