न्यूज़ फ्लैश
देहरादून के लिटिल चैंपियन क्रियांश कौशिक ने श्रीलंका में लहराया परचम, साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक बहादराबाद में मोहर्रम पर निकला ऐतिहासिक जुलूस: ग्राम प्रधान नीरज चौहान, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार लाल और प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था में करबला के शहीदों को दी गई अकीदत कार्बेट सफारी में मुख्यमंत्री धामी का प्रकृति से भावनात्मक जुड़ाव, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत 1000 पौधे रोपे मुख्यमंत्री धामी का आपदा क्षेत्र में दौरा: राहत और पुनर्वास कार्यों की ली समीक्षा दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने दी शुभकामनाएं, बुद्धा टेंपल मार्ग चौड़ीकरण और श्मशान घाट निर्माण की घोषणा “विकसित भारत @2047: पूर्व सैनिकों से संवाद में मुख्यमंत्री धामी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां और लिए सुझाव”
Home » दौरा » मुख्यमंत्री धामी का आपदा क्षेत्र में दौरा: राहत और पुनर्वास कार्यों की ली समीक्षा

मुख्यमंत्री धामी का आपदा क्षेत्र में दौरा: राहत और पुनर्वास कार्यों की ली समीक्षा

(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तरकाशी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद उत्तरकाशी के अति वृष्टि (भारी वर्षा) से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।आपदा की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने हवाई निरीक्षण के बाद प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की जमीनी स्थिति का गहन आंकलन किया।मुख्यमंत्री ने पहले ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि प्रभावित लोगों को बिना विलंब के त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने पुनः यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी आवश्यक संसाधन की कोई कमी न होने पाए। चाहे राहत शिविरों की व्यवस्था हो या आवश्यक खाद्य सामग्री, पानी, दवाइयों और आपात सेवाओं की उपलब्धता—प्रशासन को हर मोर्चे पर पूरी तत्परता से काम करने को कहा गया है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। जरूरतमंदों तक हरसंभव सहायता पहुंचाई जा रही है और भविष्य में भी किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।”प्रभावित गांवों में मलबा हटाने, टूटी हुई सड़कों की मरम्मत, विद्युत आपूर्ति बहाल करने और जल आपूर्ति जैसी मूलभूत सेवाओं को दुरुस्त करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राहत कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रशासनिक अमले के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाएं और आपदा प्रबंधन टीमें भी लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल एक प्रशासनिक जिम्मेदारी का निर्वहन है, बल्कि प्रभावित जनता के मनोबल को भी संबल देने वाला कदम है।

43 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!