न्यूज़ फ्लैश
कांवड़ मेला-2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की व्यापक तैयारियां, सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालु सुविधाओं पर विशेष बल “हाउस ऑफ हिमालयाज: उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, जैविक उत्पादों और हस्तशिल्प को राष्ट्रीय व वैश्विक मंच पर उभारने की ऐतिहासिक पहल” “मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 25वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक: वित्तीय और साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश के लिए ठोस कदम” उत्तराखण्ड के होनहार खिलाड़ियों ने नवीं साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप में जीते पदक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में किया भव्य सम्मान हरिद्वार में चेन स्नैचिंग की कोशिश नाकाम: राहगीरों ने दबोचा आरोपी, सरेआम की जमकर धुनाई, पुलिस ने लिया हिरासत में “विकास की ओर बढ़ता इब्राहिमपुर: विधायक अनुपमा रावत के प्रयासों से NH-334 से गांव तक बनने वाली करोड़ों की लागत वाली सड़क को मिली स्वीकृति”
Home » दौरा » “मुख्यमंत्री धामी ने नड्डा से भेंट कर हाउस ऑफ हिमालयाज प्रस्तुत किया”

“मुख्यमंत्री धामी ने नड्डा से भेंट कर हाउस ऑफ हिमालयाज प्रस्तुत किया”

(शहजाद अली हरिद्वार)मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे. पी. नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पाद उन्हें भेंट स्वरूप भेंट किए।

उन्होंने मंत्री जी को उत्तराखंड की मातृशक्ति और स्थानीय लोगों द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि किस प्रकार पर्वतीय क्षेत्रों की महिलाएं जैविक उत्पादों, हस्तशिल्प, और पारंपरिक कला के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ जैसे ब्रांड्स राज्य के प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहे हैं। श्री नड्डा ने मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। यह भेंट उत्तराखंड के समग्र विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम रही।

232 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!