(शहजाद अली हरिद्वार)मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे. पी. नड्डा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ के उत्पाद उन्हें भेंट स्वरूप भेंट किए।
उन्होंने मंत्री जी को उत्तराखंड की मातृशक्ति और स्थानीय लोगों द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि किस प्रकार पर्वतीय क्षेत्रों की महिलाएं जैविक उत्पादों, हस्तशिल्प, और पारंपरिक कला के माध्यम से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ जैसे ब्रांड्स राज्य के प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहे हैं। श्री नड्डा ने मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। यह भेंट उत्तराखंड के समग्र विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम रही।
