न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » कार्यवाही » “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी: हरिद्वार में स्टंटबाज़ी पर पुलिस की सख्त चेतावनी”

“सावधानी हटी, दुर्घटना घटी: हरिद्वार में स्टंटबाज़ी पर पुलिस की सख्त चेतावनी”

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम घाट पर एक युवक द्वारा जानलेवा स्टंट किए जाने पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की।

आरोपी युवक की पहचान 18 वर्षीय करण पुत्र ओमप्रकाश, निवासी टिबड़ी, थाना कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार के रूप में हुई है। स्टंट करते समय पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया और चालान काटते हुए कड़ी फटकार लगाई।

पुलिस पूछताछ में करण ने अपने किए पर गहरा अफसोस जताया और माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का वादा किया। पुलिस ने युवक को सख्त चेतावनी दी कि इस तरह की हरकतें न केवल उसकी जान के लिए खतरा हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी नुकसानदायक हो सकती हैं।

हरिद्वार पुलिस ने युवाओं को सख्त संदेश दिया है कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने या दिखावा करने के लिए इस प्रकार के खतरनाक स्टंट करने से बचें। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि केवल निर्धारित घाटों पर ही स्नान करें, जिससे सुरक्षा बनी रहे। पुलिस ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

379 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *