
“रानीपुर में कांग्रेस का तूफ़ान! बसपा छोड़ समीर मलिक ने थामा हाथ, राजवीर चौहान गरजे – मजदूरों की 12 घंटे की गुलामी अब नहीं, 2027 में हर हाल में कांग्रेस की वापसी!”
(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कांग्रेस का सम्मान समारोह राजनीतिक सरगर्मी का केंद्र बन गया। इस कार्यक्रम ने न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश और आत्मविश्वास भरने का काम किया, बल्कि स्थानीय जनता और मजदूर वर्ग को भी यह संदेश दिया कि कांग्रेस उनकी आवाज बनने के लिए तैयार है। समारोह



















