
विश्वप्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर में 757वां उर्स-ए-साबिर पाक: रबीउल अव्वल की पहली तारीख से होगी परचमकुशाई, 20 दिन तक लाखों जायरीन सूफी महफ़िलों और रूहानी रसूमात में होंगे शामिल
(शहजाद अली हरिद्वार)पिरान कलियर। विश्वप्रसिद्ध दरगाह हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह का 757वां सालाना उर्स माह रबीउल अव्वल की पहली तारीख से शुरू होगा। सज्जादानशीन शाह अली एजाज कुद्दुसी साबरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उर्स का शुभारंभ रविवार को नमाज़-ए-असर के बाद मुख्य गेट पर परचमकुशाई की रस्म से