
“सारी गांव: पहाड़ों में उभरता ग्रामीण पर्यटन और आत्मनिर्भरता का केंद्र”
(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित सारी गांव आज ग्रामीण पर्यटन और स्वरोजगार का प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है। यह गांव तुंगनाथ-चोपता ट्रैक पर स्थित है और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनकर उभरा है। यहां वर्तमान में 50 से अधिक होम स्टे संचालित हो रहे हैं, जिनमें से 41 होम स्टे