
हरियाणा से घर छोड़ हरिद्वार पहुंचे दो नाबालिग, गली-गली घाट-घाट तलाश कर SSP हरिद्वार की टीम ने बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार को सूचना मिली कि दो नाबालिग बालक अपने घर से हरियाणा (कुरुक्षेत्र) से भागकर हरिद्वार पहुँचे हैं और उनकी लोकेशन हरकी पैड़ी क्षेत्र में आ रही है। वह घर से नाराज होकर निकले हैं जिस करण घर वाले काफी परेशान हो रखे हैंl सूचना की संवेदनशीलता को गंभीरता से लेते