
“रुड़की के एसडीएम ने खुद थामी दरांती: खेत में उतर कर की धान की फसल कटाई, किसानों से ली जमीनी हकीकत की जानकारी”
(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की । उप जिला अधिकारी रुड़की द्वारा धान की उपज की के आकलन हेतु चयनित ग्राम भंगेड़ी महावतपुर एहतमाल में शकील अहमद के खेत खसरा संख्या 22 रेंडम पद्धति से आयोजित क्रॉप कटिंग में, स्वयं से धान की फसल की कटाई मंडाई व तुलवाने का कार्य किया गया। उप जिलाधिकारी द्वारा किसानों से





















