
“गन्ना किसानों को समर्पित नई टीम को शपथ: ममता चौहान बनीं चेयरमैन, विशेष चौहान वाइस चेयरमैन — किसानों की समृद्धि को धामी सरकार की पहली प्राथमिकता”
(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार (ज्वालापुर), — ज्वालापुर गन्ना विकास समिति के निर्विरोध निर्वाचित चेयरमैन ममता चौहान और वाइस चेयरमैन विशेष चौहान समेत सभी संचालकों ने लक्सर रोड स्थित फार्म में शपथ ग्रहण की। समारोह में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रणधीर सैनी ने चेयरमैन व वाइस चेयरमैन को शपथ दिलाई, जिसके बाद ममता चौहान ने अन्य डायरेक्टरों