न्यूज़ फ्लैश
“जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात” “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस” “पनियाला समिति पर फिर चला वर्मा परिवार का जादू: रिया तंवर बनीं सभापति, असलम उपसभापति—खेमे की धमाकेदार वापसी पर समर्थकों में जश्न” “सहकारिता चुनावों में BJP की ऐतिहासिक महाविजय: 668 समितियों पर प्रचंड कब्ज़ा, 95% प्रबंध कमेटियाँ भगवा रंग में रंगीं, ‘सहकार से समृद्धि’ मॉडल की गूँज से विपक्ष हक्का–बक्का”
Home » बैठक » “रुद्रप्रयाग में जलवायु अनुकूल खेती की बिगुल — जिलाधिकारी प्रतीक जैन बोले, समन्वय और नवाचार से बारानी भूमि पर लहराएगी हरियाली, बढ़ेगी किसानों की आमदनी!”

“रुद्रप्रयाग में जलवायु अनुकूल खेती की बिगुल — जिलाधिकारी प्रतीक जैन बोले, समन्वय और नवाचार से बारानी भूमि पर लहराएगी हरियाली, बढ़ेगी किसानों की आमदनी!”

(शहजाद अली हरिद्वार)रुद्रप्रयाग । उत्तराखण्ड जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना (UCRRFP) के अन्तर्गत गठित जिला समन्वय समिति (District Coordination Committee – DCC) की बैठक आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में एन.आई.सी. सभागार, जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में सम्पन्न हुई।बैठक का उद्देश्य परियोजना के सुचारू संचालन एवं सम्बन्धित रेखीय विभागों से केन्द्राभिसरण (Convergence) सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर, जलागम आर.के. सिंह द्वारा जिलाधिकारी को परियोजना की रूपरेखा एवं उद्देश्यों से अवगत कराया गया।उन्होंने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य वर्षा आधारित कृषि को जलवायु अनुकूल उत्पादन प्रणाली के रूप में विकसित कर, कृषि क्षेत्र में आजीविका संवर्धन एवं ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाना है। यह परियोजना वर्ष 2024 से 2030 (6 वर्षों) की अवधि के लिए राज्य के 08 जनपदों एवं 13 विकासखण्डों में संचालित की जा रही है, जिसमें जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि एवं जखोली विकासखण्ड भी सम्मिलित हैं।बैठक के दौरान जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने परियोजना से सम्बन्धित विभिन्न विभागों से वर्तमान एवं प्रस्तावित कार्यों का विवरण, फंड उपयोग की स्थिति, तथा प्रगति रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की।उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजना के अंतर्गत कृषि, उद्यान, पशुपालन, जलागम, सिंचाई, एवं अन्य सम्बंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें, ताकि परियोजना के उद्देश्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके।जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में उत्पादकता वृद्धि, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, मिट्टी एवं जल संरक्षण कार्यों का संवर्धन, तथा गरीब एवं लघु किसानों की आजीविका में सुधार लाना है।उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि प्रत्येक विभाग अपने-अपने स्तर पर सशक्त कार्ययोजना तैयार कर, स्थानीय किसानों की सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि यह परियोजना जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आजीविका संवर्धन एवं जलवायु अनुकूल कृषि के क्षेत्र में एक मॉडल बन सके।

बैठक में प्रोफेसर जीबी पंत यूनिवर्सिटी डॉ० संजय सचान, डिप्टी सीवीओ डॉ०अशोक लीलाधर बिष्ट, एसडीएफओ देवेंद्र सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र महेश प्रकाश, ग्राम प्रधान सेमा भगवान सिंह, ग्राम प्रधान नवासू अंजना देवी, ग्राम प्रधान धारकोट आशीष चमोली ग्राम प्रधान सौंदा संग्रादी देवी सहित परियोजना से जुड़े विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

69 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *