(शहजाद अली हरिद्वार)कलियर । राजकीय फार्मेसी अधिकारी एसोसिएसन के जिला अध्यक्ष हरिद्वार बनने पर ब्रिजेश कुमार फार्मेसी अधिकारी का अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इमलीखेडा में समस्त स्टाफ एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा० राव अकरम, डा० दिल्ली रमन ने फूलों से स्वागत किया। अरविन्द सेनी सीनियर लैब ट्रैक्नीशियन ने भी फूल मालाओं व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। डा० राव अकरम ने कहा कि ब्रिजेश कुमार अपने कामों के साथ-समात सेवा में भी बढचढ़कर भाग लेते हैं। डा० दिल्ली रमन ने कहा कि ब्रिजेश कुमार एक कर्मठ लग्नशील, इमानदारी के साथ अपने कार्यों को करते है। ब्रिजेश कुमार ने कहा कि सभी प्रा० स्वा० केंद्र के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयो को धन्यवाद ज्ञापित किया। ब्रिजेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक सदस्यों को साथ लेकर चलने का प्रयास किया जाएगा और पूर्ण निष्ठा इमानदारी एवं संवर्ग हित में बिना भेदभाव के कार्यों को पूर्ण करने एवं संवर्गी की गरिमा को ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए सदैव तत्पर रहूँगा व अपने फार्मेसी अधिकारी एवं मुख्य फार्मेसी अधिकारीयो एवं कर्मचारियों की प्रत्येक समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर कराया जायेगा। इस मौके पर मनीष सैनी, विजय शर्मा, नेहा चेहल, मालती सजवान, भावना दास, प्रदीप शर्मा, सुधा सैनी, उर्वशी चौहान, शुभम, मनोज कुमार, शादान प्रवीण आदि मौजूद रहे




































