(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। हरिद्वार में आयुर्वेद का नया दौर, गुरुकुल कांगड़ी फार्मेसी ने खोला नया आयुर्वेदिक क्लिनिक और मैडिसन स्टोरदेश की सबसे पुरानी और विश्वसनीय आयुर्वेदिक औषधि निर्माता कंपनी गुरुकुल कांगड़ी फार्मेसी ने शनिवार को सिंहद्वार स्थित अपने फार्मेसी कार्यालय पर आयुर्वेदिक क्लिनिक एवं मेडिसन स्टोर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अधिष्ठाता डॉ. दीनानाथ शर्मा ने फीता काटकर क्लिनिक का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह पहल हरिद्वार और पूरे उत्तराखंड के लोगों के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा का सुलभ और प्रभावी विकल्प बनेगी, जिससे जनमानस को स्वस्थ जीवन की दिशा मिलेगी।फार्मेसी के जनरल मैनेजर अनंत कृष्णा पिल्लई ने कहा कि आज दुनिया फिर से आयुर्वेद की ओर लौट रही है। यह क्लिनिक अनुभवी वैद्यों की देखरेख में रोगियों को पारंपरिक औषधियों से इलाज की सुविधा देगा, जिससे बिना किसी दुष्प्रभाव के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, यूनियन अध्यक्ष अवनीश कुमार, जितेंद्र पांडे, मोहन बहुगुणा, सोनू चौधरी, मनोज गिरी, नितिन कुमार, रवि पाल, शुभम यादव सहित कई कर्मचारी व स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे। इस आयोजन से गुरुकुल कांगड़ी क्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सा की परंपरा को नई दिशा मिली।




































