न्यूज़ फ्लैश
हरिद्वार में चलती बाइक में लगी आग, दीवान सिंह तोमर और कांस्टेबल टीपी शेर सिंह की बहादुरी से टली बड़ी दुर्घटना – ट्रक चालक की मदद से पेश की सेवा, सुरक्षा, सतर्कता की मिसाल हरिद्वार कांवड़ यात्रा मार्ग पर हादसा: बाइक स्लिप होने से घायल हुए भोले, ड्यूटी पर तैनात एसपीओ मोहम्मद नदीम ने तत्परता से की मदद और दिलाया प्राथमिक उपचार, इंसानियत की पेश की मिसाल हरिद्वार में चलती बाइक बनी आग का गोला, कांवड़िया ने कूदकर बचाई जान — पुलिस की फुर्ती और फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से टला बड़ा हादसा “कांवड़ मेला 2025: अंतिम चरण में उमड़ी आस्था की भीड़, हर की पैड़ी पर पहुंचे एसएसपी डोभाल, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा” कांवड़ यात्रा में मानवता की मिसाल बने देहरादून एसएसपी अजय सिंह — बीमार श्रद्धालु को दिया कंधा, खुद धकेली बाइक, तत्काल पहुंचाया अस्पताल देवर की ज़मीन पर कब्जे और प्रेमी से मेल-मिलाप की साजिश: महिला ने प्रेमी और उसके साथी संग मिलकर करवाई नीटू की बेरहमी से हत्या, 5 लाख में तय हुई सुपारी, गंडासे से काट डाला सिर
Home » कार्यवाही » उत्तराखंड में बड़ा भूचाल: पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, पत्नी दीप्ति रावत व ट्रस्ट पर ED की बड़ी कार्रवाई, 70 करोड़ की ज़मीन घोटाले में शिकंजा कसा!

उत्तराखंड में बड़ा भूचाल: पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, पत्नी दीप्ति रावत व ट्रस्ट पर ED की बड़ी कार्रवाई, 70 करोड़ की ज़मीन घोटाले में शिकंजा कसा!

(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल! पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED), देहरादून ने मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत हरक सिंह रावत, उनकी पत्नी दीप्ति रावत, लक्ष्मी राणा, बिरेंद्र सिंह कंडारी और पूर्णा देवी मेमोरियल ट्रस्ट के खिलाफ विशेष अदालत में अभियोजन शिकायत दाखिल की है।

ईडी की जांच एक एफआईआर के आधार पर शुरू हुई थी, जिसमें ज़मीन हड़पने और धोखाधड़ी के आरोप थे। जांच में सामने आया कि हरक सिंह और उनके सहयोगियों ने साजिश के तहत बहुमूल्य ज़मीनें बेहद सस्ते दामों में खरीदीं और ट्रस्ट के नाम कर दीं। यह ज़मीनें अब ‘दून इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ का हिस्सा हैं।

गौरतलब है कि ईडी ने जनवरी 2025 में 101 बीघा जमीन को ₹6.56 करोड़ के मूल्य पर अस्थायी रूप से कुर्क किया था, जिसकी बाजार कीमत ₹70 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। अब मामले में कोर्ट की कार्रवाई तेज़ होने की संभावना है।

445 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!