(शहजाद अली हरिद्वार) उत्तराखंड। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। समिति के अध्यक्ष श्री हेमंत द्विवेदी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने इस वर्ष चारधाम यात्रा के सफल, सुरक्षित और सुचारु संचालन के लिए राज्य सरकार का आभार प्रकट किया। प्रतिनिधियों ने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को उच्च स्तर की सुविधाएं, बेहतर मार्ग व्यवस्था, आपातकालीन सेवाएं और कुशल प्रबंधन उपलब्ध कराया गया, जिसके लिए सरकार की सराहना की जानी चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सरकार की सक्रियता और समर्पित प्रयासों के कारण इस बार यात्रियों को बेहतर अनुभव प्राप्त हुआ और यात्रा के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना भी सशक्त हुई। इस पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधियों का आभार जताते हुए
कहा कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा को श्रद्धा, व्यवस्था और सुरक्षा के संतुलन के साथ संचालित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा से सुखद अनुभव लेकर लौटे और उत्तराखण्ड की सेवा परंपरा की पहचान और अधिक मजबूत हो।
