(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रांगघड़वाला गांव में शुक्रवार को नशे ने एक परिवार को तबाह कर दिया। शराब को लेकर हुए विवाद में पिता ने अपने ही बेटे की जान ले ली। मृतक की पहचान सनी (35) पुत्र घसीटा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि नशे को लेकर हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी पिता ने गुस्से में नुकीली वस्तु से बेटे पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो
गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना पर कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार, एसएसआई बीएस चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, एसपी देहात शेखर सुयाल और रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है। यह घटना नशे के दुष्प्रभाव और परिवारों पर पड़ने वाले इसके भयावह असर की एक और कड़वी तस्वीर सामने लाती है।
