(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 23 दिसंबर 2025।अवैध खनन से सरकार को हो रही राजस्व हानि को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर जनपदभर में अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क निगरानी रखते हुए अवैध खनन करने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार के निर्देशन में सलेमपुर, पूरनपुर और साल्हापुर क्षेत्रों में छापेमारी की गई। तहसीलदार सचिन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध खनन करते हुए 02 जेसीबी मशीनें और 02 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा। सभी वाहनों को मौके पर ही सीज कर सुमन नगर चौकी के सुपुर्द किया गया।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।




































