न्यूज़ फ्लैश
Home » कार्यवाही » हरिद्वार में अवैध मदरसों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई शिक्षण संस्थान सील

हरिद्वार में अवैध मदरसों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई शिक्षण संस्थान सील

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार में आज उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने तहसील हरिद्वार क्षेत्र में संचालित अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। यह अभियान अवैध रूप से संचालित, बिना अनुमति या मान्यता प्राप्त मदरसों को चिन्हित कर उन्हें सील करने हेतु चलाया गया।

कार्रवाई के दौरान जिन मदरसों को सील किया गया, उनमें मदरसा ईसा अतुल कुरान (अम्बुवाला पथरी), मदरसा जामिया फरुकिया (बादशापुर), मदरसा इस्लामिया अरबिया इसातुल पुरान (पदार्था धनपुरा), मदरसा इस्लामिया तामिल कुरान (इब्राहिमपुर), मदरसा सकलानिया और फैज़-ए-आम (गुर्जर बस्ती पथरी), मदरसा गोसिया रहमानिया (धनपुरा) तथा मदरसा दारुल उलूम महमूदिया (इब्राहिमपुर) शामिल हैं।

प्रशासन की यह कार्रवाई शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता एवं नियमों का पालन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहने के संकेत दिए गए हैं।

628 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!