(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: चंद्राचार्य चौक पर झगड़े के दौरान चली गोली, हमलावर खुद ही घायल
हरिद्वार के व्यस्त चंद्राचार्य चौक पर शुक्रवार रात दो गुटों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया।
झगड़े के दौरान एक हमलावर की पिस्तौल से अचानक गोली चल गई, जो सीधे उसके ही पैर में लग गई। घटना से चौक पर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों हमलावर हथियारों से लैस थे और एक युवक को पीट रहे थे। गोली चलने के बाद स्थानीय लोगों ने घायल हमलावर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले को आपसी रंजिश से जुड़ा मान रही है
और सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
