(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जब 34 वर्षीय सरिता देवी ने लोहे के पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी।
सरिता देवी डेंसो चौक, सिडकुल की निवासी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना होते ही आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही चेतक पुलिस और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत तलाश अभियान शुरू कर दिया गया।
महिला के पति भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को जरूरी जानकारी दी। फिलहाल महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और पुलिस द्वारा सघन खोजबीन जारी है।
आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है।
पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और जांच में सहयोग की अपील की है।
184 Views
