(शहजाद अली हरिद्वार) रोशनाबाद। नवोदय नगर में पर्वतीय रामलीला की परंपरा से जुड़ा यह अवसर इस बार और भी खास बन गया, जब पर्वतीय बंधु समाज कला मंच द्वारा सामूहिक समारोह का आयोजन किया गया।
इस आयोजन ने परंपरा, संस्कृति और सामाजिक सौहार्द को एक साथ जीवित कर दिया। सामूहिक में नवदम्पत्तियों पर मातृ शक्ति का आशीर्वाद और भगवान श्रीराम की कृपा मानो एकसाथ बरस रही थी।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री मोहन राणा और रविराज चौहान सहित दुर्गेश, मनोज भट्ट, देवेंद्र राणा, दिनेश पांडे, नौटियाल, उज्ज्वल पंडित जी और बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रदान कीं।
मंच से वक्ताओं ने कहा कि सामूहिक न केवल आर्थिक बोझ कम करते हैं, बल्कि समाज में भाईचारा, समानता और प्रेम की भावना को भी मजबूत करते हैं।
यह आयोजन बेटी-बेटे के जीवन की समान गरिमा का संदेश देता है। पारंपरिक रीति-रिवाजों, धार्मिक अनुष्ठानों, मंगल गीतों और जयघोषों के बीच विवाह संपन्न हुआ।
यह अवसर नवोदय नगर के लिए संस्कृति, एकता और परंपरा का अद्भुत संगम बना।
ऐसे आयोजन समाज को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं और आने वाली पीढ़ी को भारतीय संस्कारों से अवगत कराने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं।




































