न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » आयोजन » “एक देश, एक विधान की भावना को जीवन में उतारने वाले राष्ट्रनायक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप बलिदान दिवस का आयोजन”

“एक देश, एक विधान की भावना को जीवन में उतारने वाले राष्ट्रनायक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप बलिदान दिवस का आयोजन”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित पुरानी वैश्य पंचायती धर्मशाला में जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि उनका ‘एक देश, एक विधान’ का नारा केवल राजनीतिक विचार नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा की पुकार था। उन्होंने कहा कि उनका बलिदान आज भी देश को दिशा देता है।रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने डॉ. मुखर्जी को दूरदर्शी और दूरगामी सोच वाला नेता बताया, जिनकी नीतियाँ आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि उनके विचारों के कारण ही आज भाजपा केंद्र में लगातार तीसरी बार सत्ता में है।

कार्यक्रम में कई प्रमुख भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें सुशील चौहान, रीता चमोली, विपिन शर्मा, वरुण वशिष्ठ, मोहित शर्मा और अन्य शामिल थे

102 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *