Home » निर्देश » राजस्व के लम्बित वादों तथा जन समस्याओं का तेजी से निस्तारण किया जाएं: डीएम

राजस्व के लम्बित वादों तथा जन समस्याओं का तेजी से निस्तारण किया जाएं: डीएम

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। राजस्व के लम्बित वादों तथा जन समस्याओं को कुशल कार्य प्रणाली से प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए जिला कार्यालय सभागार में दिये।
उन्होंन राजस्व वादों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि सभी उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार कोर्ट वर्क को भी प्राथमिकता में शामिल करें तथा एक वर्ष से 05 वर्ष पुराने वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी केस में अनावश्यक तारीख न दी जाये तथा सभी मुकदमों में लम्बी तारीख के स्थान पर छोटी तारीखें दी जाये ताकि मुकदमों का निस्तारण तेजी से किया जा सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिये कि माह में दायर वादो की अपेक्षा निस्तारित वादो की संख्या अधिक हो।
उन्होंने राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि राजस्व वसूली कार्यों में तेजी लाकर नियमानुसार वसूली की जाये तथा बड़े देयकों की वसूली कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने विरासत के मामलों की समीक्षा के दौरान स्पष्ट निर्देश दिये कि अविवादित विरासत के मामलों में दाखिल-खारिज में विलम्ब नहीं होना चाहिए, अनावश्यक विलम्ब करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने विभिन्न आयोगों से सम्बन्धित रिपोर्ट समय से भेजने तथा माननीय न्यायालयों से सम्बन्धित मुकदमों में काउण्टर, शपथपत्र आदि दाखिल कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने राजस्व वादों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि राजस्व वादों का प्राथमिकता के आधार पर तीव्र गति से निसतारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व वादों के निसतारण में सभी पक्षों को सुनते हुए एवं समान अवसर देते हुए गुणवत्तायुक्त एवं त्रुटि रहित निर्णय देना सुनिश्चित करें।
उनहेंाने सीएम हेल्प लाईन पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के दौरान शिकायतों का ‘‘सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि‘‘ के मूूलमंत्र के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए। उन्हेंाने शिकायतकर्त्ता की संतुष्टि हेतु प्रत्येक शिकायत के निस्तारण में शिकायतकर्त्ता से दूरभाष पर वार्ता करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, डिप्टी कलेक्ट्रेट लक्ष्मी राज चौहान, डिप्टी कलेक्ट्रेट प्रेम लाल, एसडीएम अजयवीर सिंह, एसडीएम भगवानपुर जितेंद्र कुमार, एसडीएम लक्सर सौरभ असवाल, डीजीसी विजय पॉल सिंह, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, तहसीलदार हरिद्वार प्रियंका रानी, तहसीलदार लक्सर प्रताप सिंह चौहान, तहसीलदार लक्सर दयाराम आदि सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

97 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!