(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखंड शासन ने चार आईएएस अधिकारियों की नई तैनाती की है। इस क्रम में आईएएस दीपक रामचंद्र को रुड़की का संयुक्त मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वहीं आईएएस राहुल आनंद को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून बनाया गया है। आईएएस सुश्री गौरी प्रभात को रानीखेत और सुश्री दीक्षित जोशी को पौड़ी का संयुक्त मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। लंबे समय से बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे दो अधिकारियों को भी अब तय तैनाती मिल गई है। राज्य सरकार द्वारा किए गए इस प्रशासनिक फेरबदल को सुशासन और प्रशासनिक मजबूती के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
187 Views
