न्यूज़ फ्लैश
जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर
Home » कार्यवाही » हरिद्वार में एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल की अगुवाई में रुड़की पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डिजिटल सर्विलांस और धरपकड़ अभियान के जरिए अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 11 बाइक बरामद, हरिद्वार-मुज़फ्फरनगर-सहारनपुर से चुराई गईं गाड़ियां, तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार में एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल की अगुवाई में रुड़की पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डिजिटल सर्विलांस और धरपकड़ अभियान के जरिए अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 11 बाइक बरामद, हरिद्वार-मुज़फ्फरनगर-सहारनपुर से चुराई गईं गाड़ियां, तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार

(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के सख्त निर्देशों पर कोतवाली रुड़की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कुल 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। बरामद बाइकों में हरिद्वार, मुज़फ़्फ़रनगर व सहारनपुर से चुराई गई मोटरसाइकिलें शामिल हैं।शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार ने एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने घटनास्थलों के CCTV फुटेज का गहन विश्लेषण किया और मुखबिरों की मदद से चोरों का सुराग जुटाया।

31 जुलाई को सोलानी पुल के पास नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्धों को दबोचा। पूछताछ में उन्होंने रुड़की से दो मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूली। बाद में उनकी निशानदेही पर एक बाग में छिपाकर रखी गईं अन्य 9 मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली गईं।गिरफ्तार अभियुक्तों में गिरोह का सरगना दिनेश कुमार (निवासी शाहजहांपुर, यूपी), प्रदीप कुमार (निवासी मंगलौर, हरिद्वार) और नदीम (निवासी रुड़की) शामिल हैं। दिनेश गोशाला में कार्य करता है, प्रदीप खेती करता है जबकि नदीम शटरिंग मिस्त्री है। ये लोग चोरी की बाइकें नंबर प्लेट बदलकर बेच देते थे और अपने शौक पूरे करते थे।

पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमों में वादी आर्यन और रितिक की मोटरसाइकिलें चोरी हुई थीं, जिनकी बरामदगी हो चुकी है। बरामद बाइकों में अधिकतर स्प्लेंडर व टीवीएस ब्रांड की हैं।

इस सराहनीय कार्य के लिए प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव सहित नौ सदस्यीय पुलिस टीम को प्रशंसा मिल रही है। टीम में सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल थे, जिन्होंने डिजिटल सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस से इस गिरोह को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुलिस अब तीनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

187 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”